Rechercher dans ce blog

Sunday, April 18, 2021

सीवरेज कार्य से अवरुद्ध हुआ अस्पताल मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नादौन। सीवरेज कार्य से नादौन अस्पताल संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वैकल्पिक मार्ग में बने सीवरेज चैंबर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे वार्ड एक से होकर अस्पताल जाने वाले मार्ग पर आवाजाही बंद होने के कगार पर है। यहां वाहनों की आवाजाही के कारण हाल ही में बनाए गए चैंबर में से कुछ क्षतिग्रस्त हो गए हैं। स्थानीय लोगों प्रीतम, रतन चंद, अजय, विकास, सुषमा, अनीता, तारा देवी और विपिन ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह मार्ग भी बंद हो गया तो अस्पताल जाने के लिए कोहला और औद्योगिक क्षेत्र से होकर करीब 6 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना होगा।
विज्ञापन

ऐसे में आपात स्थिति में रोगी को अस्पताल पहुंचाना हो तो समस्या की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। लोगों ने बताया कि वार्ड एक में जिस वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है वह रास्ता कुछ स्थानों पर तंग है। यहां वाहनों की आवाजाही के दौरान कई बार जाम लग रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि वैकल्पिक मार्ग में समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाए। इस संबंध में जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता राकेश सोनी ने बताया कि ठेकेदार को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं।

Let's block ads! (Why?)


सीवरेज कार्य से अवरुद्ध हुआ अस्पताल मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...