Rechercher dans ce blog

Sunday, April 18, 2021

रामजानकी मार्ग पर टहल रही महिला की हादसे में मौत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

रामजानकी मार्ग पर टहल रही महिला की हादसे में मौत
विज्ञापन

मेहरौनाघाट। रविवार की भोर में सड़क पर टहल रही महिला को किसी वाहन की चपेट में आ गई। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर बिहार की तरफ भाग निकला। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
लार थाना क्षेत्र के फत्तेहबाग निवासी स्व. शिवनारायण मद्धेशिया की पत्नी कमला देवी (60) रोज की तरह रामजानकी मार्ग पर करीब चार बजे भोर में टहल रही थीं। इसी बीच लार की तरफ से आ रहे वाहन ने पीछे से चपेट में ले लिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद सड़क पर चल रहे लोगों ने महिला का शव देख इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। महिला के दो बेटे हैं। पति की मौत पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
इलाज के दौरान किसान की मौत
इलाज के दौरान किसान की मौत
एकौना। गेहूं का डंठल जलाते समय तीन दिन पहले गंभीर रूप से झुलसे एक किसान की रविवार को मौत हो गई। उनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा था।
एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम भगवान माझा निवासी विक्रम गौड़ 60 वर्ष 15 अप्रैल की शाम पचलडी डीह चौराहे से घर जा रहे थे। इसी दौरान बेलवा दुबौली सरेह के खेत में किसी ने गेहूं का डंठल जला था। जिसस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। रास्ते से गुजरे रहे विक्रम आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने उनको इलाज के लिए मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।

Let's block ads! (Why?)


रामजानकी मार्ग पर टहल रही महिला की हादसे में मौत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...