Rechercher dans ce blog

Friday, April 2, 2021

जाति प्रमाणपत्र न मिलने पर रामजानकी मार्ग जाम किया - अमर उजाला

ख़बर सुनें

जाति प्रमाणपत्र न मिलने पर रामजानकी मार्ग जाम किया
विज्ञापन

हलका लेखपाल पर रिपोर्ट न लगाने का आरोप लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी
रोसयाबाजार। जाति प्रमाणपत्र देने में हीलाहवाली करने पर लोगों ने शुक्रवार को धनघटा क्षेत्र के रामजानकी मार्ग को पौली में जाम कर दिया। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इस दौरान एक घंटे तक मार्ग जाम रहा।
गौवापार निवासी शांति, मालती पत्नी, सुभाष, अतरौलिया निवासी विमला पत्नी बलवेंद्र, बासमती पत्नी संतराम अपनी ग्राम पंचायत गौवापार व आरक्षित अनुसूचित महिला ग्राम प्रधान पद हेतु जाति व निवास प्रमाणपत्र के लिए कुछ दिन पहले ऑनलाइन आवेदन किया। उनका आरोप था कि रिपोर्ट लगाने के नाम पर हलका लेखपाल रकम मांग रहे हैं। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना पर चौकी प्रभारी पौली विवेकानंद तिवारी पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हलका लेखपाल विरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की आरोप निराधार है। तकनीकी परेशानी के कारण जाति, निवास बनने में दिक्कत आ रही है। जल्द ही जल्द जाति व निवास प्रमाणपत्र जारी हो जाएगा।

Let's block ads! (Why?)


जाति प्रमाणपत्र न मिलने पर रामजानकी मार्ग जाम किया - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...