Rechercher dans ce blog

Friday, April 2, 2021

खिर्वा जलालपुर मार्ग का चौड़ीकरण जल्द ही - दैनिक जागरण

सरधना नगर में खिर्वा जलालपुर मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। जिससे ग्रामीणों को जर्जर रास्ते से निजात मिलेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 24 करोड़ 53 लाख रुपये का प्रस्ताव पास कराया है।

मेरठ, जेएनएन। सरधना नगर में खिर्वा जलालपुर मार्ग का जल्द ही चौड़ीकरण होगा। जिससे ग्रामीणों को जर्जर रास्ते से निजात मिलेगी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने 24 करोड़ 53 लाख रुपये का प्रस्ताव पास कराया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली के पोल शिफ्ट व पेड़ कटने के बाद जल्द ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।

बता दें कि खिर्वा जलालपुर के ग्रामीण लंबे समय से उक्त मार्ग की खस्ता हालत को लेकर परेशान थे। खिर्वा जलालपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती थी, जबकि यह मार्ग एनएच-58 मेरठ-दिल्ली बाइपास से शुरू होकर दौराला गंगनहर से महादेव गांव तक जाता है। इस मार्ग पर करीब आठ गांव है। पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अंशुल कुमार ने बताया कि रविवार को शासन से खिर्वा जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 24 करोड़ 53 लाख रुपये का प्रस्ताव पास हो गया है। बिजली के पोल शिफ्ट व पेड़ कटने के बाद जल्द ही मार्ग पर चौड़ीकरण का काम शुरू हो जाएगा।

साढ़े पांच मीटर होगा चौड़ीकरण

पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई अंशुल कुमार ने बताया कि खिर्वा जलालपुर मार्ग का चौड़ीकरण करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा। फिलहाल, बिजली विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ दूबारा से सर्वे किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ही बिजली के पोल को शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही आवश्यकता के अनुसार पेड़ कटवाएं जाएंगे। बता दें कि सरधना नगर में खिर्वा जलालपुर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पिछले एक अर्से से उठ रही थी। माना जा रहा है कि अब ग्रामीणों को जर्जर रास्ते से निजात मिलेगी।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


खिर्वा जलालपुर मार्ग का चौड़ीकरण जल्द ही - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...