Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 20, 2021

ढढ़नी-उतरौली मार्ग बदहाल, परेशानी - अमर उजाला

खजुहा गांव के पास रमवल सुगवलिया मार्ग की दयनीय दशा। - फोटो : GHAZIPUR

ख़बर सुनें

सुहवल। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के चलते रमवल सुगवलिया होते हुए ढढ़नी-उतरौली तक जाने वाली करीब पांच किमी लंबी सड़क बदहाल है। मार्ग पर पैदल चलना जोखिमभरा साबित हो रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। करीब डेढ़ वर्ष पहले लाखों की लागत से इस सड़क की मरम्मत की गई थी। लोगों को लगा कि शायद अब इस मार्ग की दशा सुधर जाएगी, लेकिन कुछ दिन के बाद ही यह सड़क अपनी पुरानी स्थिति में आने लगी। मौजूदा समय में सड़क इतनी जर्जर है कि इस पर चलना खतरा मोल लेना है। क्षेत्र के नागेंद्र, धनंजय, अशोक, धीरज एवं जलालुद्दीन ने बताया कि यह मार्ग क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव से जुड़ा होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। जबकि अन्य दर्जनों गांव के हजारों राहगीर भी दिन रात मार्ग से आते-जाते हैं। हालत यह है कि यात्रा के दौरान लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार अपना चार वर्ष पूरा होने पर अपनी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीट रही है। ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत देखकर लगता है कि यहां किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य ही नहीं हुआ है। क्षेत्र की सड़कों की हालत पर नजर डाली जाए तो यहां सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। लोक निर्माण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार शरद ने बताया कि सड़क के मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इसके मंजूर होते ही मरम्मत का काम शुरु करा दिया जाएगा।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


ढढ़नी-उतरौली मार्ग बदहाल, परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...