Rechercher dans ce blog

Tuesday, April 20, 2021

मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग बदहाल - अमर उजाला

मंडावली के मोटा महादेव-भागूवाला क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजरता वाहन। - फोटो : NAZIBABAD

ख़बर सुनें

मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग बदहाल
विज्ञापन

मंडावली। मंडावली क्षेत्र में मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास संपर्क मार्ग बदहाल होने से ग्रामीणों और राहगीरों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। मार्ग पर गड्ढ़े होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
क्षेत्रीय ग्रामीण राजपाल सिंह, घसीटा सिंह, रोहिताश, कलुआ सिंह, मोहम्मद अली, मो. वाजिद, मो. वाहिद, शाहिद का कहना है कि मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास संपर्क मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त है। इस संपर्क मार्ग से क्षेत्र के करीब एक दर्जन के गांव जटपुरा बोंडा, रेहमापुर, नियामतपुर, गामड़ी, मोहनपुर, नारायणपुर रतन आदि की आबादी आवाजाही करती है। इसके अलावा नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार जाने के लिए ज्यादातर लोग इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। सात किलोमीटर के इस संपर्क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढ़े और नुकिले पत्थर व कंकरीट पड़ी है। जिस कारण मार्ग पर आए दिन हादसे होने का अंदेशा रहता है। कई राहगीर मार्ग पर चोटिल भी हो चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस संपर्क मार्ग की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।
मंडावली क्षेत्र के मोटा महादेव-भागूवाला बाइपास मार्ग क्षतिग्रस्त।

मंडावली क्षेत्र के मोटा महादेव-भागूवाला बाइपास मार्ग क्षतिग्रस्त।- फोटो : NAZIBABAD

Let's block ads! (Why?)


मोटा महादेव-भागूवाला बाईपास मार्ग बदहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...