Rechercher dans ce blog

Saturday, April 3, 2021

सहरसा-सुपौल मार्ग के समानांतर पूरब में होगा एनएच का निर्माण - दैनिक जागरण

सहरसा। भारतमाला योजना के तहत प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में पंचगछिया से बिहरा तक एनएच 327 ई के लिए होने वाले भू-अर्जन के लिए छह सदस्यीय समिति ने स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घुमावदार मार्ग को सीधा करने के लिए बिहरा - पटोरी बाजार स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग के समानांतर लगभग एक सौ से तीन सौ मीटर पूरब एनएच का निर्माण हेतु भू-अर्जन के लिए जमीन एवं आवासीय घरों का मुआयना किया गया। इस दौरान सड़क निर्माण के लिए जगह-जगह चिह्नित किया गया।

सहरसा सीमा से बनगांव तक टू लेन बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर जिलाधिकारी के साथ पांच सदस्यीय समिति में शामिल एडीएम विनय कुमार मंडल, भू-अर्जन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, भारत माला प्रोजेक्ट-5 के एनएचआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएन सिंह एवं रजिस्टार गोपेश चौधरी ने पंचगछिया सीमा से बिहरा तक एनएच 327 ई निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने अंचलाधिकारी अखिलेश कुमार को अंचल आमीन द्वारा जमीन का मापी कर अंतिम छोर पर चिह्नित करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण हेतु अधिकारियों द्वारा लगातार किये जा रहे कार्रवाई को देख स्थानीय लोगों में मायूसी छाई हुई थी। आवासीय भवन के ध्वस्त होने की आशंका से स्थानीय कई गृहस्वामी दूसरे जगह बसने की समस्या को लेकर चितित दिखे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण होने को लेकर आम लोग खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर सीआई शशि सिंह, राजस्व कर्मचारी मिथलेश खां, अमीन आदि मौजूद थे।

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


सहरसा-सुपौल मार्ग के समानांतर पूरब में होगा एनएच का निर्माण - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...