Rechercher dans ce blog

Saturday, April 3, 2021

राष्ट्रीय राजमार्ग जैसा बनेगा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग - दैनिक जागरण

बाराबंकी: अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग जैसा बनाया जाएगा। शुक्रवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दे दी है। इस मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से क्षेत्र के विकास के द्वार खोल देगा। देश और विदेश के पर्यटक अब श्रीराम की अयोध्या की परिक्रमा राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से आसानी से कर सकेंगे। केंद्र सरकार ने अयोध्या सांसद लल्लू सिंह व दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा के प्रयास से यह सौगात पयर्टन विकास के लिए तीन वर्ष पहले ही दे दी थी। इसकी मंजूरी अब जाकर मिली है।

श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में हर वर्ष पंचकोसी और चौदह कोसी परिक्रमा में पूरे देश से लोग उमड़ते हैं। जबकि तीसरी परिक्रमा जिसमें देश और विदेश के संत अयोध्या की चौरासी कोसी में परिक्रमा करते हैं। भगवान राम की अयोध्या की परिक्रमा हर वर्ष संत करते हैं। मौजूदा समय में यह चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग की स्थिति बहुत खराब है। परिक्रमा करने वाले लोगों को नाव से नदी पार करना पड़ता है। क्षेत्र के बबुआ पुर बेलहरी से जिले की सीमा शुरू होती है इस 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर अलियाबाद, नियामत गंज, बारिन बाग, सहित तमाम कस्बे आते हैं राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से लोग गोंडा, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर के लोग सीधे जुड़ जाएंगे। पांच जिलों में 275.35 किमी की चौरासी कोसी परिक्रमा : यह परिक्रमा मार्ग पांच जिलों से होकर गुजरता है जिसमें अयोध्या, अंबेडकर नगर से पटरंगा होकर बाराबंकी के अलियाबाद, नियामतगंज से बारिनबाग होकर घाघरा सरयू तट मुर्तियनघाट से आगे गोंडा जिले में चरसड़ी तटबंध व गोंडा में राजापुर, बाबा सुमिरनदास कुटी होकर ऋषि नरहरदास की कुटी होते हुए पकरीबाद गोहानी से रामनगर चौराहा पहुंचती है। यहां गोंडा जिले के तुलसीपुर को जोड़ते हुए कल्यानपुर से आगे बढ़कर जिला बस्ती में प्रवेश कर जाती है। जहां मखौड़ा धाम, नेदुला कोहराया होकर केनौना छावनी होते हुए जानकी रोड़ से विश्वेश्वरगंज के बाद फिर अयोध्या पहुंचती है। जिले के नदी उस पार के गांव माझा रायपुर, परसावल, कमियार, बांसगांव, असवा, टिकरी, ढेमा के लोगों को आने जाने के लिए नया मार्ग मिल जाएगा। इनसेट।चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के द्वारा टू लेन सड़क व पक्के पुल का निर्माण प्रस्तावित कराया गया था। शुक्रवार को केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा इस मार्ग को पर्यटन स्थल के रूप में बनाने के लिए मंदिरों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। सतीश चंद्र शर्मा विधायक दरियाबाद

kumbh-mela-2021

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Let's block ads! (Why?)


राष्ट्रीय राजमार्ग जैसा बनेगा चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...