Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 14, 2021

बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलें : जीएम - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : रजरप्पा कोयलांचल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समीप आंबेडकर पार्क में बुधवार को कोविड-19 के निर्देश पालन करते हुए आंबेडकर समिति रजरप्पा क्षेत्र द्वारा भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 130वी जयंती सामारोह सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने डा. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए मार्ग पर चल कर ही बाबा साहब की सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। संध्या को समिति के सदस्यों द्वारा 251 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। इससे आंबेडकर पार्क दीपक की रोशनी से जगमग हो उठा। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क भी लगाए हुए थे। मौके पर एसओ (पीएंडएम) एसके गोस्वामी, उप प्रबंधक कार्मिक पीएन मिश्रा, दिगविजय सिंह के अलावे श्रमसंगठन के राजेंद्रनाथ चौधरी, रविद्र वर्मा, अनिल प्रसाद, विशाल कुमार, चंदेश्वर सिंह, महेन्द्र मिस्त्री, चरितर राम, जगन रबिदास, धनेश्वर राम, नंद किशोर दास, जोगेश्वर नागवंशी, कर्मा मांझी, रंजीत राम, शशिकांत सिंह उर्फ गोलू, मेहिलाल मांझी सहित कई मौजूद थे। सवैतनिक अवकाश न मिलने पर श्रमिकों में आक्रोश: चरितर राम

आंबेडकर समिति व संगठन के अध्यक्ष चरितर राम ने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट एवं कोल् इंडिया का आदेश आने के बावजूद रजरप्पा क्षेत्र में अंबेडकर जयंती के दिन यानी 14 अप्रैल को सवैतनिक अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। इससे श्रमिकों में असंतोष है। काउंसिल संगठन ने आदेश को लागू कर आंबेडकर जयंती के दिन को सवैतनिक अवकाश की मांग की है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलें : जीएम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...