Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 14, 2021

बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) : भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को डा. भीम राव आंबेडकर की जयंती शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सादगी पूर्वक मनाई गई। इधर भुरकुंडा पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज, पंचायत प्रधान सुभाष दास उर्फ काला बाबू, शिवशंकर भुंइया, सहदेव रजवार, अजय दास, दीपक भुंइया, श्रवण राम, रविन्द्र दास, जितेंद्र साव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। इधर सौंदा डी पंचायत में भी बाबा साहेब की जयंती मनाई गई। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक ने भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर युवा कांग्रेस के बड़कागांव विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी, दशरथ पटेल, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा, पंसस प्रतिनिधि डब्लू पांडेय, रुदल कुमार, महेंद्र राम, राकेश सिन्हा, सुरेश यादव, उमेश, केशव राम, महेंद्र कुमार, सुजीत, राजकुमार रवि, ओमकार आदि मौजूद थें। वहीं भाजपा भुरकुंडा मंडल एससी मोर्चा द्वारा जनता टॉकीज के समीप नायक मोहल्ला में बाबा साहेब की जयंती पर उनके तस्वीर पर माल्र्यापण किया गया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। साथ ही बच्चों के बीच कॉपी-कलम व मिठाइयों को वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एससी मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल नायक व संचालन जगतार सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक सोनी ने की। मौके पर भुरकुंडा मंडल प्रभारी सुखदेव प्रसाद, एससी मोर्चा के जिला प्रभारी जुगल नायक, भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, अमरेश सिंह, ज्योति सिंह, अखिलेश टोप्पो, संतन सिंह, जनार्दन, उमेश सिंह, मनोज कुमार अकेला, विजय नायक, राजू नायक, बाबूलाल गोस्वामी, उमेश सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थें। इधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पतरातू अंचल परिषद द्वारा भुरकुंडा पेट्रोल पंप स्थित अंबेडकर स्थल में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई। इसकी शुरूआत भाकपा जिला मंत्री विष्णु कुमार ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर विष्णु कुमार, विजय राम, कर्मवीर राम, चमन राम, कुलदीप राम, सूरज करमाली, नौशाद हुसैन, संतोष मुंडा, मनोज महान, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार महतो आदि मौजू थें।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...