Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

सात किमी मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

मेजवां। फूलपुर से माहुल तक जाने वाला लगभग सात किमी मार्ग काफी दिनों से बदहाल है। सड़क पर कई जगह बड़े बड़े गडढ़े बन गए हैं। इसके चलते यहां से गुजरने वाले परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर आए दिन सायकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने सड़कों को गडढ् मुक्त करने के फरमान जारी किया था। सरकार की घोषणा के बाद सार्वजनिक विभाग ने इस मार्ग पर कई स्थानों पर चकती लगाने का कार्य किया था। लोग सोचे थे कि मार्ग की मरमत के बाद सड़क अच्छी बन जाएगी लेकिन तीन माह के अंदर ही मरम्मत की गई सड़क जगह जगह से टूटने लगी। इसके बाद बरसात में कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए। बदहालीग्रस्त की मार्ग सुधि नहीं ले रहा है। क्षेत्र के शमीम काजिम, पूर्व प्रधान हसन इमाम, हरिश्चंद्र, अनवर अहमद, डाक्टर कैश, आफताब आदि ने शासन और प्रसासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
विज्ञापन

Let's block ads! (Why?)


सात किमी मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...