Rechercher dans ce blog

Wednesday, April 28, 2021

जलभराव से मार्ग में बने गड्ढे, लोगों को परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दोघट। बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव का गंदे पानी का जलभराव होने से राहगीरों के अलावा गैडबरा और दाहा के ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। मार्ग पर पानी भरने से गड्ढे बन गए है और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सड़क के गड्ढों से हादसों का शिकार होने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। क्षेत्र के लोगों ने डीएम से समस्या के समाधान की मांग की है।
विज्ञापन

भड़ल गांव के तालाब की काफी समय से सफाई नहीं हुई। तालाब गंदगी से अटा पड़ा है। जलनिकासी न होने के कारण गांव का गंदा पानी बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भर रहा है। मार्ग पर जलभराव के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, इससे मार्ग से सफर करने वाले लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। भड़ल गांव के जगपाल राणा ने कहा सफाई न होने के कारण तालाब ओवर फ्लो हो गया है। जलभराव के कारण सड़क के गड्ढे हादसों का कारण बन रहे है। पप्पू राणा ने कहा जलभराव के कारण सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते है, इस कारण दुर्घटनाएं हो रही है। सतबीर राणा का कहना है कि मार्ग पर जलभराव के कारण बने गड्ढों के कारण हादसा होने से चार लोगों की मौत हो चुकी है।
दाहा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करने वाले धनौरा के मिंटू सहरावत का कहना है कि रास्ते से आने-जाने में परेशानी हो रही है। गंदा पानी होने के कारण मार्ग पर बदबू आती रहती है। उन्होंने डीएम से ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

Let's block ads! (Why?)


जलभराव से मार्ग में बने गड्ढे, लोगों को परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...