Rechercher dans ce blog

Monday, April 5, 2021

पहले ट्रक, अब बर्फबारी से सड़क बंद - अमर उजाला

ख़बर सुनें

केलांग (लाहौल-स्पीति)। ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह सामरिक मार्ग एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। मनाली-लेह मार्ग के तहत आने वाले जिंगजिंगबार से बारालाचा की तरफ करीब 20 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फ गिरी है। इससे मार्ग पर वाहनों के पहिये थम गए हैं। कुछ दिनों पहले ही बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल किया था।
विज्ञापन

मौसम विभाग ने बुधवार तक येलो अलर्ट जारी है। निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। ऐसे में बीआरओ की मुुश्किलें बढ़ गई हैं। गौर रहे कि दो दिन पहले ही एक ट्रक बारालाचा से आगे सड़क के बीचोंबीच फंस गया था। बड़ी मुश्किल से ट्रक को हटाया गया था। मार्ग बहाली के 24 घंटे बाद ही एक बार फिर बर्फबारी के कारण यह सामरिक मार्ग बंद हो गया है। इससे लेह की तरफ सेना की सप्लाई के साथ पर्यटकों की आवाजाही भी थम गई है। हालांकि माइनस तापमान के बीच बीआरओ ने बारालाचा के आसपास बर्फ हटाने का काम फिर शुरू कर दिया है। अगर मौसम खराब रहता तो मार्ग की बहाली में समय लग सकता है। उधर, तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने कहा कि फील्ड स्टाफ ने दारचा से आगे सरचू की तरफ करीब 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरने की सूचना दी है। बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि शून्य से नीचे तापमान में बीआरओ के जवान मनाली-लेह मार्ग बहाली के काम में जुटे हैं। जल्द ही मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा। इसके बाद ही मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सकेगी।

Let's block ads! (Why?)


पहले ट्रक, अब बर्फबारी से सड़क बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...