ख़बर सुनें
पूह (किन्नौर)। किन्नौर जिले से लाहौल स्पीति के लिए जाने वाला एनएच-5 बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गया है। यहां पर मालिंग नाला मार्ग बाधित था। बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद चट्टानों को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई है।
विज्ञापन
बीआरओ के 108 आरसीसी के कमान अधिकारी चंद्रमा प्रसाद ने बताया जवानों और मजदूरों ने मालिंग नाला में बंद मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। जवानों ने कम समय पर सड़क बहाल करके लोगों को राहत दी है।
सड़क खुलने से बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि सड़क बाधित होने से फंसे कई पर्यटकों को बीआरओ के जवानों ने सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि मालिंग और नाको की दोनो और काफी संख्या में फंसे वाहनों को भी इससे राहत मिली है।
बीआरओ के 108 आरसीसी के कमान अधिकारी चंद्रमा प्रसाद ने बताया जवानों और मजदूरों ने मालिंग नाला में बंद मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया है। जवानों ने कम समय पर सड़क बहाल करके लोगों को राहत दी है।
सड़क खुलने से बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि सड़क बाधित होने से फंसे कई पर्यटकों को बीआरओ के जवानों ने सुरक्षित निकाला है। उन्होंने कहा कि मालिंग और नाको की दोनो और काफी संख्या में फंसे वाहनों को भी इससे राहत मिली है।
किन्नौर लाहौल स्पीति मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहाल - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment