Rechercher dans ce blog

Thursday, April 29, 2021

कहीं मुख्य मार्ग सील किया तो कहीं लिखवाए स्लोगन - Nai Dunia

Publish Date: | Fri, 30 Apr 2021 12:23 AM (IST)

मनासा (नईदुनिया न्यूज)। पिछले वर्ष के मुकाबले कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में पैर पसार रहा है॥ ग्रामीण इलाकों में मौतें भी ज्यादा देखने को मिल रही है॥ मनासा से तीन किमी दूर स्थित अल्हेड़ गांव कोरोना का हाट स्पाट बन गया है जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। सबसे ज्यादा मौतें अल्हेड़ में देखने को मिली है॥ इसे देखते हुए अब ग्रामीण खुद अपने बचाव के लिए सामने आए हैं। कहीं ग्रामीणों ने खुद ही गांव की सीमाएं सील कर दी है तो कहीं मुख्य सड़कों पर बिना मास्क प्रवेश निषेध का स्लोगन लगा दिया है॥ मनासा से 15 किमी दूर स्थित ग्राम नलखेड़ा के हेमंत कुमार ने बताया कि कोरोना निरंतर ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहा है। इसको देखते हुए ग्राम में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क पर बिना मास्क के आने पर प्रवेश निषेध का स्लोगन लिखवाया है वहीं बेवजह आने वालों को भी प्रवेश नही दिया जा रहा है।

हर गांव की सीमा होगी सील, लगाएंगे बैरिकेड्स

मनासा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी मनीष जैन ने नए निर्देश किए हैं। इसमें कहा है कि मनासा उपखंड अंतर्गत प्रत्येक गांव की सीमाएं सील की जाए। इसके लिए टीमों का गठन कर उन्हे दायित्व सौंपे जाएंगे। प्रत्येक ग्राम की सीमाएं सील कर पंचायत स्तर पर एक एक आइसोलेशन वार्ड पंचायत द्वारा तैयार किया जाएगा जिससे उक्त ग्राम में बाहरी व्यक्ति यदि कोई आता है, तो उसे 14 दिन तक क्वारंटाइन किया जाएगा। कार्रवाई अपने अपने पटवारी ग्राम कोटवार तथा ग्राम रक्षा समिति द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिबंधित ग्रामों में स्वास्थ्य टीम एएनएम, आंगनवाड़ी सहायिका,आशा कार्यकर्ता द्वारा सतत भ्रमण कर मरीजों की जांच की जाएगी। मौके पर ही आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रत्येक प्रतिबंधित ग्रामों में केन्द्र सरकार, राज्य शासन तथा स्थानीय स्तर के शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों की आवाजाही रहेगी।

यदि किसी ग्राम में कोरोना मरीज पाया जाता है तो उक्त ग्राम कन्टेन्मेंट एरिया अंतर्गत पूर्ण रूप से समस्त ग्रामवासियों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। ऐसे ग्रामों के व्यक्तियों का पूर्णतः आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। शासन निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में प्रातः 11 बजे तक सभी किराना एवं आवश्यक सेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी, मात्र मेडिकल या चिकित्सा से जुड़ी हुई दुकानें मेडिकल खुले रहेंगे। प्रत्येक ग्राम में पंचायत कर्मी स्वास्थ्य कर्मी,कोटवार तथा पटवारी के नम्बर का प्रचार-प्रसार पंचायत स्तर से किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में अत्यावश्यक सेवाएं (चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों/मरीजों हेतु) जारी रहेगी।

कर्फ्यू का सख्ती से कराया पालन, उल्लंघन पर दो दुकानों को किया सील

नीमच (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद कुछ व्यापारी कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोलकर सामान बेचने में लगे हैं। कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को सिंगोली में दो दुकानें सील की गई। एसडीएम राजेंद्रसिंह ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर तिलसवा चौराहे पर दो दुकानें राजेश भंडारी किराने की दुकान व ललित ट्रेडर्स होलसेल व्यापारी की दुकानें खुली पाई गईं। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। साथ ही पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। एसडीएम राजेन्द्रसिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना महामारी के दौर में शासन के निर्देशों का पालन करें। नियमों के विरुद्घ ऐसा कोई काम न करें जिससे उन्हें कार्रवाइयों का सामना करना पड़े। शासन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को अब बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जावद उपखंड एसडीएम राजेंद्रसिंह, एसडीओपी रविन्द्र बोयट, सिंगोली थाना प्रभारी आरसी दांगी, राजस्व निरीक्षक सुरेश निर्बान, मौजा पटवारी सुरेंद्र सिंह व नगर परिषद अमला मौजूद था।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Show More Tags

Let's block ads! (Why?)


कहीं मुख्य मार्ग सील किया तो कहीं लिखवाए स्लोगन - Nai Dunia
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...