Rechercher dans ce blog

Monday, May 10, 2021

केलांग: मनाली-लेह सामरिक मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: Krishan Singh Updated Mon, 10 May 2021 07:16 PM IST

सार

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरफ फंसे लेह जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर पहले छोड़ा गया जबकि लेह की तरफ से सोमवार को महज पांच छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई।

मनाली-लेह मार्ग बहाल - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

 करीब तीन सप्ताह बाद बारालाचा दर्रा होकर मनाली-लेह सामरिक मार्ग सोमवार को छोटे वाहनों के लिए बहाल हो गया है। पहले दिन लाहौल से 23 वाहनों को लेह की तरफ रवाना किया गया जबकि पांच वाहन लेह से लाहौल पहुंचे। इन वाहनों में कुल 127 लोग बारालाचा दर्रा के आरपार हुए। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रा के आसपास अभी सड़क किनारे बर्फ की ऊंची दीवारें खड़ी होने से बड़े वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही है।
विज्ञापन

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तरफ फंसे लेह जाने वाले वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर पहले छोड़ा गया जबकि लेह की तरफ से सोमवार को महज पांच छोटे वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई। सड़क किनारे जमी बर्फ को हटाने का काम अभी जारी है। बीआरओ ने बीते 28 मार्च को मनाली-लेह सामरिक मार्ग बहाल किया था लेकिन लगातार हुई बर्फबारी के कारण यह मार्ग सुचारु रूप से अभी तक खुल नहीं पाया था। सोमवार को बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को एक बार फिर बहाल कर लंबे समय से फंसे वाहनों को बड़ी राहत पहुंचाई है। हालांकि, मनाली से लेह जाने वाले 20 से अधिक ट्रक 20 दिनों से यहीं फंसे हुए हैं। 

Adblock test (Why?)


केलांग: मनाली-लेह सामरिक मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...