Rechercher dans ce blog

Monday, May 10, 2021

सादाबाद-जैतई मार्ग बदहाल, राह चलना भी हुआ दूभर - अमर उजाला

ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी, सादाबाद।
विज्ञापन

सादाबाद से जैतई होते हुए शिखरा तक जाने वाला मार्ग पिछले काफी समय से बदहाल पड़ा हुआ है। सड़क की बदहाली को लेकर कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन उनकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है। मार्ग की हालत इस कदर खराब हो चुकी है, इस पर पैदल चलना तो दूभर हो चुका है तो वहीं वाहन भी हिचकोले खा रहे हैं। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं।
गौरतलब हो कि, सादाबाद से जैतई होते हुए शिखरा तक जाने वाला यह मार्ग हालांकि करीब 13 किमी लंबा है, लेकिन सादाबाद से लालगढ़ी तक करीब पांच किमी में सड़क की हालत इस कदर खराब हो चुकी है, राह चलना भी दूभर हो चुका है। चौपहिया व दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग बेपरवाह बना हुआ है।
तमाम शिकायतों के बाद भी समस्या का कोई समाधान न होने से ग्रामीण बेहद ही परेशान हैं। जैतई के ग्राम प्रधान पति रामकिशन ने बताया कि पिछले काफी समय से उक्त मार्ग का हाल बेहाल है। इस मार्ग की हालत को सुधरवाया जाना चाहिए। यह मार्ग कई अन्य गांवों को जाने का मुख्य रास्ता भी है।
- ग्राम पंचायत जैतई की जनता ने उन्हें ग्राम प्रधान चुना है, लिहाजा उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान कराना उनका कर्तव्य है। सादाबाद से जैतई शिखरा मार्ग की हालत बेहद खस्ता है, इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मार्ग की हालत को सुधरवाए जाने की मांग की है। - गीता देवी, ग्राम प्रधान, जैतई

Adblock test (Why?)


सादाबाद-जैतई मार्ग बदहाल, राह चलना भी हुआ दूभर - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...