Rechercher dans ce blog

Saturday, May 8, 2021

मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर कल से शुरू होगा यातायात - अमर उजाला - Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, केलांग (लाहौल-स्पीति) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sat, 08 May 2021 06:09 PM IST

सार

मौसम साफ रहा तो मनाली-लेह मार्ग रविवार को बहाल हो सकता है। बीआरओ से लाहौल-स्पीति पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक बारालाचा दर्रा में बर्फ की दीवारों को हटा कर सड़क मार्ग खोल दिया गया है। फिलहाल, पर्यटक वाहनों को लेह की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। पहले मनाली समेत हिमाचल के अन्य हिस्सों में फंसे लद्दाख क्षेत्र के ही फोर वाई फोर वाहनों को जाने दिया जाएगा। 
बारालाचा के आसपास सड़क के दोनों तरफ बर्फ की दीवारें खड़ी हैं।

मनाली-लेह मार्ग (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मौसम साफ रहा तो मनाली-लेह मार्ग रविवार को बहाल हो सकता है। बीआरओ से लाहौल-स्पीति पुलिस को मिले इनपुट के मुताबिक बारालाचा दर्रा में बर्फ की दीवारों को हटा कर सड़क मार्ग खोल दिया गया है। फिलहाल, पर्यटक वाहनों को लेह की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। पहले मनाली समेत हिमाचल के अन्य हिस्सों में फंसे लद्दाख क्षेत्र के ही फोर वाई फोर वाहनों को जाने दिया जाएगा। 
विज्ञापन

बारालाचा के आसपास सड़क के दोनों तरफ बर्फ की दीवारें खड़ी हैं। इसलिए सड़क मार्ग तंग होने के कारण पर्यटकों को अभी लेह जाने के लिए और इंतजार करना होगा। सीमा सड़क संगठन ने बीते 28 मार्च को रिकॉर्ड समय में मनाली-लेह सामरिक मार्ग बहाल किया था। एक दिन ट्रैफिक शुरू होने के बाद बर्फबारी होने से सामरिक फिर बंद हो गया था। पिछले दिनों सरचू, बारालाचा, जिंगजिंगबार, केलिंग सराय और दारचा में बर्फबारी के बीच सैकड़ों वाहन फंस गए थे।

इन्हें करीब डेढ़ सप्ताह तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाया गया। लाहौल-स्पीति पुलिस के एसपी मानव वर्मा ने कहा कि बीआरओ ने उन्हें सूचना दी है कि रविवार को मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल जाएगा। फिलहाल, लद्दाख क्षेत्र के वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। बारालाचा दर्रा होकर सुचारु ट्रैफिक शुरू करने के लिए अभी बीआरओ को पूरी तरह बर्फ हटाने में कुछ दिन और लग सकते हैं। लेह जाने वाले वाहनों को टायर में चैन लगाने की हिदायत दी गई है।

Adblock test (Why?)


मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर कल से शुरू होगा यातायात - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...