Rechercher dans ce blog

Sunday, May 16, 2021

विस्फोट की तेज आवाज के बाद मार्ग में दरार, दहशत - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी ,सांकतोड़िया : ईसीएल के सोदपुर एरिया की पारबेलिया कोलियरी के न्यू कॉलोनी स्थित ईसीएल आवास के समीप से गुजरने वाला मार्ग रविवार की दोपहर तेज धमाके के साथ फट गया। इसके साथ ही मार्ग में दरार पड़ गई, साथ ही एक कर्मी के आवास के आंगन में भी दरार पड़ गई है। जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए है। घटना को लेकर नितुरिया पुलिस और कोलियरी अधिकारी भी पहुंचे और मुआयना कर लौट गए।

बताया जाता है कि रविवार की दोपहर न्यू कॉलोनी में तेज आवाज सुनकर लोग जब घरों से बाहर आए तो देखा कि बगल के रास्ते पर करीब 10 फुट लंबी दरार पड़ गई है। लोगों के अनुसार धमाका जमीन के अंदर हुआ था। जिसके कंपन से रास्ते पर दरार आ गई है। लेकिन यह धमाका क्यों और कैसे हुआ लोग नहीं बता पाए। दरार के पास ही न्यू कॉलोनी में ईसीएल कर्मी सुनील पटेल और उनके ऊपरी माले पर राउत मुंडा का आवास है। धमाके की आवाज के साथ सुनील पटेल के आंगन में भी दरार पड़ गई। घटना को लेकर न्यू कॉलोनी के निवासियों में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर नितुरिया पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद पारबेलिया कोलियरी प्रबंधक आनंद प्रकाश तथा कार्मिक प्रबंधक चिन्मय सेनापति भी पहुंचे और मुआयना कर वापस लौट गए। इस दौरान पूछे जाने पर कोलियरी प्रबंधक आनंद प्रकाश ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। श्रमिक नेता हरेराम सिंह ने कहा कि रास्ते पर दरार पड़ गई है। प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि अगर किसी भी प्रकार का खतरा होता है तो आवासों में रह रहे निवासियों को तुरंत यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करने की व्यवस्था करे। जानकारी मिलने पर श्रमिक नेता टीयूसीसी के दामोदर सिंह, केकेएससी के हरेराम सिंह, भाजपा के डब्ल्यू सिंह, तृणमूल के राधेश्याम साव आदि घटनास्थल पर पहुंचे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


विस्फोट की तेज आवाज के बाद मार्ग में दरार, दहशत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...