Rechercher dans ce blog

Monday, May 17, 2021

गांव मांडीखेड़ा से नाई नंगला जाने वाला मार्ग खराब, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नगीना। खंड के गांव मांडीखेड़ा से नाई नंगला जाने वाला मार्ग काफी दिनों से खराब है। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस कारण वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस संबंध में ग्रामीण कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति काफी रोष है।
विज्ञापन

मकसूद, इरशाद, मुकीम, साबिर, वसीम, शौकीन और बिल्ला आदि ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग से लोग गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर चढ़ते हैं। खराब सड़क होने कारण लोगों को 5 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर दूसरे रास्ते से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। गांव मांडीखेड़ा से नाई नंगला मार्ग मांडीखेड़ा से कुलताजपुर, बसईखान जादा, मोहलाका, खेड़ली कलां, हैबतका और मरोड़ा सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग पर रात को यात्रा करते समय लोगों में हादसे का डर बना रहता है, क्यों कि सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस संबंध में ग्रामीण कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस मार्ग के दुरुस्त होने से काफी लोगों को राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने उपायुक्त और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को परेशानी से छुटकारा मिल सके।

Adblock test (Why?)


गांव मांडीखेड़ा से नाई नंगला जाने वाला मार्ग खराब, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...