Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 18, 2021

गांधी मार्ग पर लगा जाम, दोपहर बाद पसरा सन्नाटा - दैनिक जागरण

जेएनएन, बुलंदशहर। कोरोना से बचाव के नियमों का ताक पर रखकर लोग घरों से खूब निकल रहे हैं। यहीं कारण है कि बाजार खुलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं और जाम भी लगा रहा है। मंगलवार को गांधी मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा। ऐसे में कुछ ही दूरी तय करने में लोगों को काफी समय लग गया।

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। लापरवाही बरतने से संक्रमण अधिक फैल सकता है। लाकडाउन के दौरान निर्धारित समय के लिए आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट प्रदान की गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, लेकिन प्रशासन द्वारा बार-बार कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। ऐसे में जहां नगर में काफी ऐसी दुकानें खुल रही हैं। जिनको खोलने की अनुमति भी नहीं दी गई हैं, लेकिन उसके बावजूद भी वह लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर भी काफी भीड़भाड़ देखने को मिल रही हैं। सब्जी मंडी से लेकर किराना की दुकानों पर शारीरिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सोमवार को जहां सुभाष मार्ग पर जाम लगा था। वहीं, मंगलवार सुबह भीड़ के उमड़ने पर गांधी मार्ग पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जिस कारण कुछ ही दूरी तय करने में लोगों को काफी समय लग गया। अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही, तो संक्रमण और भी अधिक फैल सकता है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


गांधी मार्ग पर लगा जाम, दोपहर बाद पसरा सन्नाटा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...