Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 19, 2021

भादस से बलई को जाने वाला मार्ग खराब, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नगीना। खंड के गांव भादस से बलई गांव जाने वाला मार्ग काफी दिनों से खराब है। यह मार्ग पूरी तरह से उखड़ चुका है। इस कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इस संबंध में ग्रामीण कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे।
विज्ञापन

आशू, राहुल, इमरान और इरफान आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की लंबाई पांच किलोमीटर है। सड़क खराब होने के कारण लोगों को बड़कली और नूंह जाने के लिए कई किलोमीटर का अधिक सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव भादस से बलई गांव जाने वाला मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। बदहाल होने के कारण अब लोग इस मार्ग पर कम सफर करते हैं। इस कारण राहगीरों से कई बार लूटपाट भी हो चुकी है। अगर इस मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाए तो लोगों आवागमन में सहूलियत मिलेगी। लोगों ने बताया कि वे इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है। ग्रामीणों ने अब उपायुक्त से समस्या का समाधान कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। वहीं, इस बारे में एसडीएम रीगन कुमार ने कहा कि जानकारी लेकर मार्ग का निर्माण कार्य जल्द कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


भादस से बलई को जाने वाला मार्ग खराब, ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...