Rechercher dans ce blog

Friday, May 21, 2021

उत्‍तराखंड में बारिश से कई हाईवे और संपर्क मार्ग बाधित, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाना पुल के पास बंद - दैनिक जागरण

जागरण टीम, देहरादून। प्रदेश में मूसलधार बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दीं हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण हाईवे और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। जेसीबी और श्रमिकों की मदद से घंटों मशक्कत कर मार्ग सुचारू कराए गए। दून-मसूरी मार्ग भी भूस्खलन के कारण प्रभावित रहा। आज शुक्रवार को उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पाली गाड़ और किसाला पुल के पास बंद है। जिले में 12 संपर्क मार्ग भी बंद हैं। जनपद बीएसएनएल की सेवा बुधवार से ठप है। बड़कोट तहसील क्षेत्र के स्याना चट्टी से यमुनोत्री तक बिजली आपूर्ति ठप है।

चमोली जिले में बारिश के चलते लामबगड़ और बेनाकुली में गदेरा उफनाने के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया। दोनों स्थानों पर 60 मीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं, लामबगड़ में एक ट्रक के ऊपर मलबा आने से चालक और क्लीनर ने भागकर जान बचाई। बेनाकुली के पास एक जेसीबी, एक कंप्रेसर, एक मिक्सर मशीन मलबे में दब गई। मलबा आने से बेनाकुली के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे 40 मजदूरों ने भागकर जान बचाई। सिमली में पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद सिमली पुल की सामग्री नदी के किनारे से हटा दी गई है। उधर, माणा हेलीपैड और नाले के पास हिमखंड टूटकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में भूस्खलन के चलते गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पूरे दिन बंद रहे, जिसे देर शाम खोला जा सका। डामटा के निकट जुगड़ गांव में दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के बाद अलकनंदा, नंदाकिनी और पिंडर नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। पिंडर नदी पर सिमली में चल रहे मोटर पुल का निर्माण कार्य रोक दिया गया है।

ऋषिकेश-बदरीनाथ व ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा आने के कारण आवागमन बाधित होता रहा। कैम्पटीफॉल से करीब चार किमी आगे कांडीखाल के पास सड़क भी धंस गई। वहीं, भिलंगना ब्लॉक में भी घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग बाधित हो गया। जिले के 12 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है। साथ ही 15 गांवों का सड़क से संपर्क कट गया है।

उधर, पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को भी जमकर बारिश हुई। लगातार बारिश होने से ठंडक भी बढ़ गई है। वहीं, दूसरी ओर मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास पहाड़ी दरकने से बोल्डर व मलबा आ गया। जिससे आवाजाही भी प्रभावित रही। लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगा दी है।

यह भी पढ़ें-चमोली में धौली गंगा का जलस्तर बढ़ा, मलारी घाटी में झूलापुल क्षतिग्रस्त

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


उत्‍तराखंड में बारिश से कई हाईवे और संपर्क मार्ग बाधित, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग किसाना पुल के पास बंद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...