Rechercher dans ce blog

Friday, May 21, 2021

डिड़ई-घोसियारी मार्ग जलमग्न - दैनिक जागरण

सिद्धार्थनगर : तीन दिनों से हो रही बारिश से डिड़ई-घोसियारी मार्ग जलमग्न हो गया है। तालाब बनी सड़क आए राहगीरों का आवागमन दुरूह है। तीन वर्ष से जर्जर मार्ग की मरम्मत का ध्यान विभाग को नहीं है। बड़े-बड़े गड्ढे में यह बारिश का पानी अब कई दिनों तक जमा रहेगा, नतीजतन राहगीरों का आवागमन मुश्किल में रहेगा।

यह समस्या तीन वर्ष से बरसात के दिनों में और भी विकराल हो जाती है। गांव निवासी अब्दुल मोबिन का कहना है कि इसी मार्ग से प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का आवागमन भी होता रहता है। लेकिन किसी को इसकी चिता नही है। मो. वसीम खां ने कहा कि उक्त सड़क डिड़ई से घोसियारी तक जाने का मुख्य मार्ग है। जो काफी जर्जर तो हो ही गया है। इसके साथ बारिश से यह जानलेवा हो जाता है। जल जमाव से चलना ही दूभर हो जाता है । डा. इजहार का कहना था कि जनप्रतिनिधियों के चौपाल में कई बार हम लोगों ने इस समस्या को उठाया और आश्वासन की घुट्टी की अलावा कुछ नहीं मिला। क्षेत्र के अनिल चौधरी, अजय चौधरी, राम मिलन,इन्द्रजीत चौधरी, विजय बहादुर सिंह, गुड्डू सिंह, दिनेश चौधरी सहित सैकड़ों लोग उक्त समस्या से आक्रोशित हैं। अधिशासी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि इस मार्ग पर कुछ पैच का कार्य बीते वर्ष किया गया था। सही तो यह है कि मार्ग का बिना उच्चीकरण कराएं इस समस्या का हल नहीं होगा। इसके लिए सरकार को स्टीमेट भेजा गया है। एडीएम तैयार करेंगे मैरूंड गांवों की सूची सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी दीपक मीणा ने गुरुवार को आंबेडकर सभागार में बाढ़ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। ड्रेनेज खंड व सिचाई निर्माण खंड के अधिकारियों से बांधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नाव की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।

डीएम ने कहा कि बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों पूरी कर ली जाए। अति संवेदनशील बांधों का समय से निरीक्षण किया जाए। रेन कट, रैट कट, गैप आदि का समय से मरम्मत कार्य कराया जाए। कोई भी कार्य किसी भी स्थिति में अवशेष नहीं रहना चाहिए। मैरूंड गांवों की सूची एडीएम के स्तर से तैयार की जाएगी। बाढ़ राहत केंद्र व बाढ़ कंट्रोल रूम का स्थापना कराया जाए। बाढ़ प्रभावित गांव में नाव की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी जिला पंचायत राज विभाग स्तर से की जाएगी। जिस गांव में नाव की व्यवस्था नहीं है, वहां क्रय करने की प्रक्रिया पूरी की जाए। बाढ़ शरणालय व चारा का भंडारण कराया जाएगा। सीडीओ पुलकित गर्ग, एडीएम सीताराम गुप्ता, एसडीएम नौगढ़ विकास कश्यप, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बांसी जगप्रवेश, इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, डीएसओ बृजेश मिश्र, डीपीआरओ आदर्श कुमार आदि मौजूद रहे।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


डिड़ई-घोसियारी मार्ग जलमग्न - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...