Rechercher dans ce blog

Saturday, May 29, 2021

बादले फटने से मैहनी में भारी तबाही, चार मार्ग बंद - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला में हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। सदर के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के कारण मैहनी गांव में बाढ़ आ गई। इससे सड़क पूरी तरह से तबाह हो गई है। पंचायत घर सहित अन्य घरों को भी नुकसान हुआ है।

दोपहर बाद चले तेज तूफान व बारिश के कारण पंडोह क्षेत्र में पड़ती मैहनी पंचायत में बाढ़ आ गई, सारा पानी खेतों से होकर आने के कारण कृषि भूमि पूरी तरह से बह गई। तेज हवा से बीएसएनएल का टावर गिर गया, इसके साथ ही 20 देवदार के पेड़ जड़ समेत उखड़ गए। कई घरों की छतें उड़ी तो ओलावृष्टि के कारण घरों में खिड़कियों पर लगे शीशे भी टूट गए। मैहनी पंचायत घर में 76,000 रुपये से लगे सोलर पैनल भी तबाह हो गए हैं। शिवाधार-मैहनी रोड पर भारी मलबा आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसमें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पंडोह-शिवा रोड पर भी मलबा आने के कारण 60 हजार का नुकसान, सतौर-थाटा रोड में 50 हजार, तो कैंची मोड-सातमील रोड बंद होने से दो लाख का नुकसान हुआ है। इसके अलावा अन्य मार्गों पर भी मलबे गिरे हैं। विभाग को लगभग 40 से 50 लाख का नुकसान आंका जा रहा है। पंचायत प्रधान मैहनी रेशमा ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के कारण पंचायत में काफी नुकसान हुआ है।

---------

मैहनी पंचायत में बादल फटने के कारण सड़क पूरी तरह से तबाह हुई है। चार सड़क मार्गों को 40 से 50 लाख का नुकसान हुआ है।

-केके कौशल, एसई लोक निर्माण विभाग मंडी।

----------

घर की छत उड़ी

सहयोगी, लडभड़ोल : लडभड़ोल की बाग पंचायत के पट्ट गांव में पशुशाला पर पेड़ गिर गया। सावित्री देवी के मकान के एक कमरे की छत भी तेज तूफान से उड़ गई। टोर गांव के मिलाप चंद के मकान की दीवार गिर गई। बैग पंचायत के प्रधान राजीव खान ने प्रशासन से मांग की जाए की पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।

----------

मक्की बिजाई कर सकेंगे किसान

सहयोगी, गोहर : उपमंडल सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश के चलते किसानों ने राहत की सांस ली है। गोहर और सराज के पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल व सब्जियों सहित अन्य नकदी फसलों की बिजाई की जानी है। बारिश से जमीन को नमी मिली है, जो खेती के लिए उपयुक्त है।

----------

चौंतड़ा में घरों में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर : तेज बारिश से मंडी-पठानकोट हाईवे तालाब बन गया। ढेलू के नजदीक सड़क पर अचानक पत्थर गिरे। इस दौरान सड़क से गुजर रही कार इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। चौंतड़ा बाजार में सड़क किनारे नालियां बंद होने के कारण दुकानों और घरों में पानी घुस गया।

ओलावृष्टि फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। बिजली की गर्जना से अधिकांश जगह पर बिजली भी गुल हो गई। एसडीएम अमित मेहरा के अनुसार तेज बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान की कोई भी सूचना प्रशासन को नहीं मिली है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


बादले फटने से मैहनी में भारी तबाही, चार मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...