बैरिया। पूर्वांचल को बिहार से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु (माझी पुल) के क्षतिग्रस्त अप्रोच मार्ग की मरम्मत का कार्य शनिवार की देर शाम पूरा कर लिया गया। कार्य पूर्ण होने के बाद वाहनों को आवागमन की छूट दे दी गई। भारी बरिश के कारण घाघरा नदी पर बने इस पुल का अप्रोच मार्ग गुरुवार की कट गया था। जिसके कारण दो दिनों से इस एनएच 31 पर वाहनों का आवगमन ठप था।
बिहार से आने और बैरिया की ओर से बिहार जाने वाले बड़े वाहन या तो मार्ग बदलकर लम्बी दूरी तय करते हुए गए या फिर खड़े रहे। इस बीच, मौके पर पहुंचे एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्क्टर पंकज कुमार ने मरम्मत कार्य का जायजा लेने के बाद उम्मीद जतायी कि शनिवार की देर शाम तक आवागमन बहाल हो जाएगा। मौके पर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा था। जयप्रभा सेतु का अप्रोच टूटने के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने पुल की डिजाइन को जिम्मेदार बताया। तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण के बाद बातचीत में उन्होंने ने कहा कि इस सेतु को जिस डिजाइन से बनाया गया है, उसे ‘स्लीपिंग डैक कहते हैं। इस तरह की डिजाइन में पुल का
पानी अप्रोच की ओर से ही निकलता है। चूंकि लगातार बारिश होने के चलते पानी का बहाव अप्रोच की ओर तेज था, लिहाजा यह टूट गया था।
अप्रोच मार्ग की हुई मरम्मत, आवागमन शुरू - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment