Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 4, 2021

जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का डायवर्सन टूटा, यातायात बाधित - दैनिक जागरण

जमुई में यातायात सेवा बाधित है। जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का डायवर्सन टूट गया है। इससे मार्ग अवरुद्ध है। लोगों को परेशानी हो रही है। वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है। पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है।

जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर वन विभाग नर्सरी के समीप पुल का डायवर्सन टूट गया। इस कारण एनएच 333 कई घंटों से बाधित है। उक्त मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है। मोटरसाइकिल भी जाने लायक सड़क नहीं बचा है। चारपहिया वाहन किसी तरह दूसरे रास्‍ते से ग्रामीण सड़क होकर निकल रहे हैं। लेकिन बड़ी गाड़ियों के लिये कोई उपाय नहीं है। स्थानीय पुलिस अवरुद्ध मार्ग को ठीक कर पुनः यातायात बहाल करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, एनएच 333 पर वन विभाग नर्सरी के समीप जमखार नदी पर बने पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था। पिछले दिनों अचानक बारिश होने के कारण डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण कोई भी वाहन आने-जाने लायक नहीं रहा है। पुल निर्माण में लगी एजेंसी की भी इसमें लापरवाही है। कई जगह गड्ढे भी हैं और पेड़ भी। जिससे डायवर्सन से वाहन को यातायात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कठिनाई होने के बावजूद भी पुल के संवेदक द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Let's block ads! (Why?)


जमुई-खड़गपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग का डायवर्सन टूटा, यातायात बाधित - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...