Rechercher dans ce blog

Monday, May 3, 2021

भूस्खलन क्षेत्र से मोटर मार्ग बनाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बागेश्वर। तल्ला मनकोट के ग्रामीणों ने भूस्खलन क्षेत्र से मोटर मार्ग निर्माण पर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। डीएम विनीत कुमार को ज्ञापन देकर भूस्खलन क्षेत्र की भूगर्भीय जांच कराने की मांग की है।
विज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई के तहत कंपास तोक से तल्ला मनकोट तक संपर्क मोटर मार्ग प्रस्तावित है, जबकि यह क्षेत्र भूस्खलन की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि आपत्ति के बाद भी इसमें जॉब पिलर लगाने का कार्य किया जा रहा है, जो कि औचित्यहीन है।
इस क्षेत्र से मोटर मार्ग का कार्य शुरू होने से भविष्य में आसपास रहने वाले लोगों के लिए खतरा हो सकता है। भूस्खलन क्षेत्र होने के कारण कभी भी सड़क धंस सकती है।
इसका लोगों का उचित लाभ नहीं मिल पाएगा। बिना जांच कराए संपर्क बनाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और सरकार का पैसा भी बर्बाद होगा।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि कंपास तोक से संपर्क मोटर मार्ग बनाया जाता है, तो भविष्य में आवासीय मकानों के लिए खतरा हो जाएगा। इससे जान-माल का भी खतरा हो सकता है।
उनकी मांग है कि भूगर्भीय, भूजल, भूकंप संबंधी और पर्यावरणीय जांच होने की बाद ही संपर्क मोटर में किसी प्रकार का निर्माण किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में ईश्वरी दत्त चौबे, रमेश चौबे, ललित चौबे आदि थे।

Let's block ads! (Why?)


भूस्खलन क्षेत्र से मोटर मार्ग बनाने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...