Rechercher dans ce blog

Sunday, May 30, 2021

पड़ाव के समीप मार्ग की मरम्मत शुरू, लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला

ख़बर सुनें

पड़ाव। पड़ाव से पं. दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर तड़वावीड़ बाबा मंदिर के समीप दो सौ मीटर तक खराब सड़क की मरम्मत रविवार को शुरू हुई। मार्ग पर गिट्टियां बिछाई गईं और गड़्ढे को भरा गया। इससे आवागमन करने वालों को आसानी होगी। मार्ग के उत्तरी पटरी पर दो मीटर तक मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए और इस पर जलभराव से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही थी।
विज्ञापन

पांच वर्ष पहले जिला पंचायत निधि से सड़क के किनारे गुदरू साव के मकान से लेकर डांडी पुलिया तक डेढ़ किमी तक सीवर लाइन बिछाया गया। बाद में देख भाल और साफ सफाई न होने से सीवर लाइन ध्वस्त हो गई। इसकी वजह से सीवर का पानी पुराना जीटी रोड पर एकत्र होने लगा। लगातार पानी जमा होने की वजह से तड़वावीर बाबा मंदिर के समीप लगभग दो सौ मीटर तक सड़क पूरी तरह खराब हो गई। बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती। पिछले दिनों बारिश के बाद यहां की स्थिति और खराब हो गई। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद रविवार को लोक निर्माण विभाग की नींद खुली और इसकी मरम्मत शुरू कराई। सड़क के किनोर पहले से रखे गिट्टयों को गड्ढ़े में भरा गया। वहीं सड़क के किनारे जेसीबी से रास्ता बनाया गया। इससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। क्षेत्रीय लोगों ने सीवर लाइन को भी ठीक कराने की मांग की है।
सकलडीहा। कस्बे के मुख्य मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भरने से राहगीरों की समस्याएं बढ़ गईं। लोगों की शिकायत पर डीएम संजीव कुमार ने मार्ग मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इसके बाद रविवार को सड़क को गड्ढ़ मुक्त बनाने की कवायद शुरू हुई। लंबे समय से सकलडीहा से सैदपुर मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। इसके कारण आए दिन दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती है। बारिश के दिनों में सकलडीहा कस्बा की मुख्य मार्ग झील के रूप में तब्दील हो जाता है। डीएम ने पूर्व में ही इस मार्ग की मरम्मत के साथ दोनों तरफ नाला और पटरी निर्माण के लिये स्वीकृति दिलाई थी। विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के कारण अब तक काम शुरू नहीं हुआ। पिछले दिनों बारिश के बाद गड्ढे में पानी भरने से लोगों को दिक्कत हुई और लोगों ने इसकी शिकायत डीएम से की। इसके बाद पीडब्लूडी ने काम शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी रामकुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई पुरी हो चुकी है। जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Adblock test (Why?)


पड़ाव के समीप मार्ग की मरम्मत शुरू, लोगों को मिलेगी राहत - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...