Rechercher dans ce blog

Thursday, May 6, 2021

लोअर क्षेत्र मार्ग की हालत खराब - अमर उजाला

ख़बर सुनें

उधमपुर। वार्ड 20 के लोअर क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क की हालत खराब है, जिस कारण स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन

स्थानीय निवासी सोहन लाल, भूषण कुमार, सुनील कुमार, पवन और निशू आदि ने बताया कि लोगों के विरोध के बाद विभाग ने सड़क के ढलाननुमा हिस्से पर कंकरा डाला था। इसके बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि जल्द ही सड़क की हालत सुधारी जाएगी। लेकिन उसके बाद काम को अधूरा छोड़ दिए गया है। अब मार्ग पर डाला गया कंकरा लोगों और वाहन चालकों के लिए समस्या का सबब बनता जा रहा है। आए दिन दोपहिया वाहनों के गिरने से चालक जख्मी हो रहे हैं। चौपहिया वाहनों के अलावा लोगों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
संबंधित सड़क के किनारे प्राकृतिक जलाशय है और ऊपर के हिस्से में मिडिल स्कूल है। यह सड़क इलाके को हाईवे से जोड़ती है, जिस कारण दिनभर काफी संख्या में लोगों का आवागमन जारी रहता है। इसके अलावा काफी समय से मार्ग की मरम्मत नहीं होने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मार्ग की सुध लेने की गुहार लगाई है।

Adblock test (Why?)


लोअर क्षेत्र मार्ग की हालत खराब - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...