Rechercher dans ce blog

Friday, May 7, 2021

अल्मोड़ा और आसपास की सड़कों की दशा सुधरेगी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अल्मोड़ा। शहर और आसपास की सड़कों की दशा जल्द सुधरेगी। लोनिवि प्रांतीय खंड की ओर से करीब चार करोड़ रुपये लागत से पांच सड़कों में डामरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है।
विज्ञापन

सरकार से एलआर साह मार्ग, लिंक मार्ग, धारानौला मार्ग, लोअर माल रोड से होली एंजिल तक और रानीखेत मार्ग से हवालबाग ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग के लिए करीब चार करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
लोनिवि ने पूर्व में कुछ सड़कों में डामरीकरण किया था। अब तापमान बढ़ते ही पुन: डामरीकरण किया गया है। माल रोड और लोअर माल रोड को जोड़ने वाले लिंक मार्ग में डामरीकरण, लोअर माल रोड से होली एंजिल तक और रानीखेत से हवालबाग तक डामरीकरण हो चुका है।
विभाग के एएई प्रकाश पंत ने बताया कि करबला-धारानौला-एनटीडी मार्ग में कुछ हिस्से में कार्य बचा है। एलआर साह मार्ग में भी जल्द डामरीकरण का कार्य किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने भी लोअर मालरोड में पुन: हॉटमिक्स का काम शुरू कर दिया है। इस कारण लोअर माल रोड पर कई बार जाम लग रहा है। बृहस्पतिवार सुबह भी इस मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Adblock test (Why?)


अल्मोड़ा और आसपास की सड़कों की दशा सुधरेगी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...