अमेठी : क्षेत्र की बदहाल सड़कें स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत इन्हौना-सेमरौता मुख्य मार्ग से रतवलिया मैंझार सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। हाल यह है कि उक्त मार्ग पर चलने वाले लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक इस गंभीर समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
ग्रामीण सतीश कुमार आदि ने बताया कि सड़क की दुर्दशा के कारण ही वह लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलते हैं। हल्की बारिश के बाद इस संपर्क मार्ग की स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने के बाद बाइक सवार उसमें गिरकर घायल हो जाते हैं। इसके अलावा पैदल चलने वाले लोग भी अगर संभल कर न चलें तो वह भी चोटहिल होते हैं। मार्ग जर्जर होने से स्थानीय निवासियों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में बताया कि संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर कई बार शिकायत भी किया गया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल संपर्क मार्ग मरम्मत की मांग की है। कहा कि अगर हम लोगो की मांग पूरी नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मार्ग के नवीनीकरण के लिए टेंडर प्राप्त कर लिया गया है। जल्द ही उक्त सम्पर्क मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
जर्जर संपर्क मार्ग से आवागमन में समस्या - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment