Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

जर्जर मार्ग ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

नूंह। नगीना खंड के गांव बनारसी से बलई जाने वाली सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही खराब हो गई है। यह मार्ग कई जगहों पर उखड़ चुका है। हाल ही में बनी सड़क ग्रामीणों को सहूलियत देनी की जगह परेशानी का सबब बन गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। इसकी सूचना सड़क निर्माण के दौरान ही अधिकारियों की दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन

बनारसी निवासी जुनैद खान, आस मोहम्मद और मवासी आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग आवागमन करते हैं। यह सड़क बड़कली-होडल मार्ग में मिलती है। दैनिक कार्यों के लिए यह सड़क बहुत कारगर साबित होती है। सड़क के उखड़ जाने से अब उमरा, दानीबास, प्रताप बास, सिटोरबास, नांगल शाहपुर, सुल्तानपुर, खुशपुरी, बदरपुर व बनारसी गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ही घटिया सामग्री की सूचना ग्रामीणों को मिल गई थी। समय रहते ग्रामीणों ने 28 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन, अधिकारियों ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया। निर्माण के एक माह के भीतर ही सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अब इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह से की गई है। साथ ही उपायुक्त को भी अवगत कराया है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग का दोबार निर्माण कराया जाए।
वहीं, इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने बताया कि सड़क के निर्माण सामग्री की जांच की जाएगी। इसके बाद ठेकेदार पर कार्रवाई होगी।
फोटो ऱ् गांव बनारसी से बलई जाने वाली सड़क की खस्ता हालत। संवाद

Adblock test (Why?)


जर्जर मार्ग ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...