Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 25, 2021

गडोल-सकरोल मार्ग निर्माण में बरती जा रही अनियमितता - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, कालसी: गडोल-सकरोल-खड़ीन मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता को भेजे ज्ञापन में मार्ग कार्य गुणवत्तापरक न कराने पर 31 मई को धरना प्रदर्शन कर काम रोकने की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मार्ग के डामरीकरण और सुधारीकरण कार्य में ठेकेदार और विभाग की सांठगांठ चल रही है। कई बार अधिशासी अभियंता और उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पीएमजीएसवाई कालसी की ओर से गास्की खडड के पास से गडोल सकरोल तक 10 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग की कटिग, पुश्ते, दीवारें मानक अनुसार नहीं बनाए जा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे मार्ग निर्माण की गुणवत्ता में सुधार आ सके। मोटर मार्ग से जुड़ी तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में ग्रामीणों की पंचायत में यह तय किया गया कि 31 मई को ग्रामीणों के बीच अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कालसी मोटर मार्ग का निरीक्षण करें। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग के एई और जेई गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि अधिशासी अभियंता मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचते हैं तो समस्त ग्रामीण काम रोक कर धरना देंगे। ज्ञापन पर ग्राम प्रधान सकरोल गीता तोमर, लायक सिंह, बलवीर सिंह, मोहन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश तोमर, चमन सिंह तोमर, गंभीर सिंह तोमर, बलवीर सिंह तोमर, संसार सिंह तोमर, लायक सिंह, बलवीर सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं। उधर, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कालसी बीसी पंत के अनुसार मोटर मार्ग में निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को दूर कराया जाएगा। विभाग के जेई को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


गडोल-सकरोल मार्ग निर्माण में बरती जा रही अनियमितता - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...