Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 25, 2021

1196.55 लाख से बनेगी नउवाबाग-राधानगर मार्ग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

फतेहपुर। ध्वस्त नउवाबाग से राधानगर रोड का करीब 12 करोड़ रुपये से नवीनीकरण होगा। इसके आबादी वाले क्षेत्र में सीसी रोड व शेषभाग में डामरीकरण कराया जाएगा। जिले के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व सदर विधायक विक्रम सिंह ने नउवाबाग में मंगलवार को भूमिपूजन कराया।
विज्ञापन

कानपुर-प्रयागराज हाइवे से बांदा को जाने को जाने वाला प्रमुख मार्ग ध्वस्त पड़ा है। इस मार्ग से मौरंग व गिट्टी के लोड ट्रकों का रात भर आवागमन होता है। सड़क की क्षमता से अधिक के लोड वाहनों के निकलने से सड़क का दम निकल गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री व सदर विधायक की पहल पर 4.700 किमी सड़क के नवीनीकरण कराए जाने की शासन से मंजूरी मिल गई है। यह सड़क करीब 12 करोड़ रुपये से बनाई जाएगी।
आबादी क्षेत्र की जलनिकासी के लिए 3800 मीटर नाले का निर्माण होगा। 5500 मीटर सीसी रोड बनेगी। अन्य बची हुई सड़क का डामरीकरण कराया जाएगा। सड़क निर्माण से पहले केंद्रीय राज्यमंत्री व सदर विधायक ने विधि विधान से भूमि पूजन कराया। पूजन संपन्न कराने के बाद फावड़ा से सड़क निर्माण का उद्घाटन किया। एई ज्वाला प्रसाद ने बताया कि सात मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी।

Adblock test (Why?)


1196.55 लाख से बनेगी नउवाबाग-राधानगर मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...