Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 25, 2021

ओवरलोड ट्रकों से मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लग रहा जाम - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, गोविदपुर(सोनभद्र) : मुर्धवा मोड़ से बीजपुर जाने वाला मार्ग पर विगत कई वर्षों से लोगों को जाम की समस्याओं से जुझना पड़ रहा है। अक्सर लगने वाले जाम के चलते लोगों को नुकसान के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मुर्धवा मोड से बीजपुर मार्ग जो बभनी से हो कर छत्तीसगढ़ व बीजपुर से बैढ़न एवं सीधी को जाता है, विगत कई वर्षों से जाम का पर्याय सा बन गया है। इसके चलते दैनिक श्रमिक, दूध बेचने वाले, सब्जी विक्रेता, मरीज व अन्यजरूरी कार्य से जा रहे लोगों को सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ता हैं। ओवर लोड ट्रकों पर अंकुश नहीं लगाए जाने के कारण लोगों को जाम की समस्या से जुझना पड़ता है। स्थानीय रहवासी रामसेवक, शिवप्रसाद का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बागडोर संभालते ही ओवर लोड वाहनों पर विराम लगाने की घोषणा की थी, लेकिन कार्यकाल समाप्त होने के कगार पर आ गया है इसके बावजूद इस पर रोक नहीं लग पा रही है। यह मार्ग मुर्धवा से आश्रम मोड़ तक नौ किलोमीटर मोड़, चढ़ाई, ढाल के साथ-साथ कई जगहों पर पहाड़ियों को काटकर बनाए जाने के कारण संकरा हो गया है। कई जगहों पर सड़क के किनारे पटरी भी नहीं है। इसके चलते प्रतिदिन इस मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। रामदेव, विजय, संतोष, हरदेव अनिल ने कहा कि अगर वे प्रतिदिन काम न करें तो बच्चों की परिवरिश व परिवार का खर्च नहीं चल पाएगा। जाम के कारण माह में 10 से 15 दिन की ड्यूटी छूट जाती है। सब्जी के विक्रेता सुदामा, जगनाथ, सीतादेवी, अमरावती का कहना है कि जाम के कारण हमें भारी नुकसान सहन पड़ता हैं। कहा कि इस समस्या के लिए पूरी तरह से परिवहन, खनन व पुलिस विभाग जिम्मेदार है। रामसेवक, शिवप्रसाद, विजय, शाह मुहम्मद, रियाज ने सड़क चौड़ीकरण कराए जाने की मांग की।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


ओवरलोड ट्रकों से मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर लग रहा जाम - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...