Rechercher dans ce blog

Wednesday, May 19, 2021

मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, नवाबगंज : तालाबों की जमीन पर अवैध कब्जे से मुख्य मार्गों पर पानी भर जाता है। बुधवार को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मुख्य मार्गों पर इन कदर पानी भरा कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर बाद बरसात थमने पर नगर पंचायत कर्मियों ने टैंकर लगाकर पानी निकलवाया।

बुधबार बरसात होने से मुख्य बाजार मार्ग से गांव बरतल जाने वाले मार्ग, डाकघर वाली गली, पुराना गनीपुर मार्ग, बबना तिराहे से सीएचसी जाने वाले मुख्य मार्ग पर पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद बरसात थमने पर नगर पंचायत कर्मियों ने टैंकर लगाकर मुख्य बाजार मार्ग पर भरे गंदे पानी को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। मुख्य बाजार मार्ग से टैंकर से पानी निकाले जाने पर लोगों को आवागमन में कुछ राहत मिली। मोहम्मदाबाद में भी नालियां चोक होने गलियों में जलभराव हो गया। कोतवाली परिसर में भी पानी भर गया। जिससे कोतवाली आने जाने वाले व पुलिस कर्मियों को पानी में घुसकर निकलना पड़ा। रिमझिम बारिश पर भारी रहा कोरोना का खौफ

कायमगंज : गर्मी के बीच में रिमझिम बारिश मन व तन को प्रफुल्लित करती है, लेकिन कोरोना काल में जुकाम होने की आशंका से लोग रिमझिम का आनंद उठाने से दूर रहे। बारिश से फसलों पर कोई खास प्रभाव नहीं रहा और न ही कहीं भी जलभराव की स्थिति दिखी। कोतवाली के निकट सड़क अधिक नीची है, इसलिए वहां कुछ मिनट के लिए दो-तीन सेमी पानी भरा। गेहूं, तंबाकू, सरसों आदि फसलें कट जाने से अधिकांश खेत खाली है। आम की फसल को इस बारिश से फायदा बताया गया।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...