Rechercher dans ce blog

Sunday, May 9, 2021

ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, हीरानगर: सात दशकों के लंबे अरसे बाद आखिरकार अब सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर कठुआ से जम्मू के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्मीद बंध गई है। हालाकि, इस मार्ग पर बीआरओ ने विस्तारीकरण के बाद तरना नाला, बेई नाला, सन्याल नाला, बब्बर नाला, बनयाडी, उज्ज दरिया पर पुलों का निर्माण एक साल से किए हुए है, लेकिन बाना चक नाले के पुल का निर्माण बाद में शुरू किया गया था और अभी तक काम लटका हुआ है। इस नाले के उपर भी बीआरओ ने तीन सौ मीटर लंबा पुल तैयार कर दिया है। बरसात के बाद इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हीरानगर के बीडीसी चेयरमैन रामलाल कालिया का कहना है कि ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बहने वाले नालों पर पुलों के नहीं होने से सीमावर्ती लोगों ने काफी मुश्किलें झेली हैं। नालों में पानी के तेज बहाव की वजह से साथ लगते गाव में आने जाने के लिए भी लोगों को पहले राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, इस कारण गाव पिछड़े हुए थे। अब लगभग सभी नालों पर पुलों का निर्माण हो चुका है। इससे सांबा से कठुआ तक दो सौ के करीब लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुल नहीं होने की वजह से ही इस मार्ग पर 1980 से बस सेवा बंद थी। अब ट्रासपोर्ट कमिश्नर से साबा कठुआ मार्ग पर दोबारा बस सेवा शुरू करने की माग करेंगे। बैक टू विलेज अभियान के दौरान भी सरपंचों ने यह माग की थी।

Indian T20 League

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

kumbh-mela-2021

Adblock test (Why?)


ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...