Rechercher dans ce blog

Sunday, May 30, 2021

एनएच व सैचुनाला मार्ग की बहाली का काम शुरू - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, पांगी : जनजातीय क्षेत्र पांगी में पहाड़ खिसकने से ठप हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सैचुनाला मार्ग को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन ने काम शुरू कर दिया है। रविवार को मार्ग पर बड़ी-बड़ी चट्टानों सहित मलबे को हटाने का काम दिनभर चला। हालांकि, मार्ग का काफी अधिक हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आने से इसे बहाल करने में कुछ समय लग सकता है।

पांगी मुख्यालय किलाड़ से करीब 13 किलोमीटर दूर साच घराट के पास सैचुनाला और पुरथी जीरो प्वाइंट में शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग और सैचुनाला मार्ग का पहाड़ी गिरने से नामोनिशान मिट चुका है। भूस्खलन के कारण करीब 50 मीटर सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है। पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने से सैचु, शून, साच, कुमार, साहली, रेई, पुरथी, शौर, मिधल पंचायतों का संपर्क कटने से लोगों का एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। बिना बारिश के पहाड़ दरकने से लोगों में दहशत है।

लोगों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी के दौरान यह घटना सामान्य है, लेकिन, बिना बारिश के पहाड़ गिरने से चिता बढ़ गई है। बहरहाल, सीमा सड़क संगठन मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सैचुनाला मार्ग को बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा व चट्टानें गिरी हैं, जिसके कारण इसे बहाल करने में दिक्कतें आ रही हैं। संगठन की कोशिश है कि जल्द से जल्द मार्ग को बहाल कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवा दी जाए।

उमेश कुमार, सिविल इंजीनियर सीमा सड़क संगठन।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


एनएच व सैचुनाला मार्ग की बहाली का काम शुरू - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...