त्यूणी। संवाददाता
तहसील अंतर्गत किस्तूड़ मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। मार्ग की बदहाली का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने लोनिवि से जल्द मार्ग के निर्माण की मांग की है।
किस्तूड़ गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए लोनिवि चकराता ने वर्ष 2000 में सात किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण किया था। स्वीकृति के बाद विभाग ने सात किमी कटिंग के बाद तीन किमी मार्ग का निर्माण भी कराया। लेकिन, उसके बाद चार किमी मार्ग को विभाग ने इसी हाल में छोड़ दिया। जिसके बाद से ग्रामीण कच्चे और बदहाल इस मार्ग पर सफर कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने बताया कि मार्ग खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। इतना ही नहीं, बारिश के दौरान मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ पैदा हो जाता है। जिसके बीच ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। बताया कि इस सम्बंध में कई बार विभागीय अधिकारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन, कोई मार्ग निर्माण के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि, इस बार भी विभाग ने मार्ग निर्माण के प्रति कार्रवाही नहीं की, तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन को विवश होंगे। उधर, संपर्क करने पर लोनिवि चकराता के अधिशासी अभियंता एमएस बेडवाल ने बताया कि मार्ग निर्माण के लिए सहायक अभियंता को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं।
विभागीय उपेक्षा के चलते बदहाल स्थिति में किस्तूड़ मोटर मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment