Rechercher dans ce blog

Tuesday, May 25, 2021

गड्ढों को भरने के लिए नहीं मिला बजट, जर्जर रह गईं सड़कें - अमर उजाला

ख़बर सुनें

15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का सरकार का फरमान है लेकिन अभी तक शासन से न तो गड्ढायुक्त सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगा गया और न ही धन आवंटित किया गया। इसलिए सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सका है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया जा सकेगा।
विज्ञापन

राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बढ़ौली, गोरडीहा, घोरावल मार्ग से पवर कुसाही संपर्क मार्ग, वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित पटवध से बसुहारी संपर्क मार्ग, पन्नूगंज मार्ग से करारी सहित 60 से अधिक संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। जर्जर सड़क पर हिचकोले खाते हुए लोग चल रहे हैं। यही हाल ओबरा तहसील क्षेत्र के रेणुकापार अरंगी संपर्क मार्ग, जुगैल संपर्क मार्ग से ओबरा डैम जाने वाले मार्ग का भी है। बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील मार्ग पर चलना दुश्वार है। बरसात के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। बरसात से पहले यदि सड़क गड्ढामुक्त नहीं हुई तो लोगों को काफी मुश्किलें होगी।
रेणुकापार के आदिवासी सुंदरलाल, अशोक और पारस आदि का कहना है कि पहाड़ी इलाके की गड्ढा युक्त सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। खासकर चढ़ाई वाले क्षेत्र में बाइक और साइकिल सवारों के लिए काफी कष्टकारी है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो दुद्धी तहसील क्षेत्र के संवरा, कुदरी, कुदरी-बैरखड़, चकचपकी, चैनपुर-मचबंधवा मार्ग, रंदह मार्ग, मुड़ीसेमर धूमा मार्ग देवरी टोला मार्ग, मिर्चाधुरी से मोटका संपर्क मार्ग, दुद्धी मल्देवा मार्ग सहित कुल 40 संपर्क मार्गों का मरम्मत किया जाना है लेकिन कोरोना कॉल में धन आवंटित नहीं होने से ग्रामीण संपर्क मार्गों की मरम्मत शुरू नहीं हो सकी है। पहले पंचायत चुनाव कराने के लिए लागू आचार संहिता फिर कोरोना कर्फ्यू के चलते सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना परवान नहीं चढ़ पाई।
महुली-फुलवार संपर्क मार्ग खस्ताहाल
महुली। दुद्धी ब्लाक के महुली फुलवार संपर्क मार्ग की हालत इन दिनों काफी दयनीय हो गई है। मार्ग पर उखड़ी गिट्टियां एवं बड़े-बड़े गड्ढे यहां दुर्घटनाओं को खुली दावत दे रहे हैं। वर्ष 2012-13 में लोक निर्माण विभाग की ओर से महुली पंचायत भवन से फुलवार ग्राम पंचायत के घघिया बंधी तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क पर निर्माण के बाद कभी मरम्मत नहीं कराये जाने से इस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। महुअरिया, सूईचट्टान, बैगाशीला, चक फुलवार आदि सुदूर गांवों के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है। फुलवार गांव के कोटेदार नंदलाल श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क खराब हो जाने के कारण सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न लेकर आने वाली गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं इससे काफी समस्या होती है।
15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराना होता है। लेकिन इस साल गड्ढा मुक्ति के लिए शासन से प्रस्ताव नहीं मांगा गया। मरम्मत के लिए पूर्व में प्रस्तावित 40 संपर्क मार्गो का मरम्मत कार्य भी धन के अभाव में शुरू नहीं हो सका है। - उदयनाथ मौर्य, एक्सईएन-लोक निर्माण विभाग-दुद्धी।
सड़क गड्ढा मुक्ति के लिए चालू वित्तीय वर्ष में शासन से बजट नहीं मिला है। शासन से प्रस्ताव मांगने पर स्टीमेट तैयार कर भेजा जाएगा। जेई से गड्ढायुक्त सड़कों की सूची मांगी गई है। -चंद्रप्रकाश, एक्सईएन-लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड।

Adblock test (Why?)


गड्ढों को भरने के लिए नहीं मिला बजट, जर्जर रह गईं सड़कें - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...