ख़बर सुनें
पत्योरा। 2.91 करोड़ की लागत से बन रहे महिला नाला पुल का एप्रोच मार्ग न बन पाने से राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यदायी संस्था ने एप्रोच मार्ग पर मिट्टी व गिट्टी डालने से वाहनों के फंसने का सिलसिला जारी है।
विज्ञापन
घाटमपुर निवासी राजन शर्मा ने कहा सोमवार से मौरंग लदा ट्रैक्टर-ट्राली मार्ग पर फंसा है। पत्योरा निवासी श्रीराम सक्सेना ने एप्रोच मार्ग न बनने से बीते एक सप्ताह से रोडवेज बस न आ पाने की बात कही। (संवाद)
घाटमपुर निवासी राजन शर्मा ने कहा सोमवार से मौरंग लदा ट्रैक्टर-ट्राली मार्ग पर फंसा है। पत्योरा निवासी श्रीराम सक्सेना ने एप्रोच मार्ग न बनने से बीते एक सप्ताह से रोडवेज बस न आ पाने की बात कही। (संवाद)
एप्रोच मार्ग न बनने से जताई नाराजगी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment