Rechercher dans ce blog

Sunday, May 16, 2021

खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय जाने वाला मार्ग जर्जर - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, राजौरी : नगर में खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालय जाने वाले मार्ग की जर्जर हालत होने के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द मार्ग की दशा में सुधार लाया जाए, ताकि इस मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति की परेशानी कम हो सके।

इस संबंध में बात करने पर स्थानीय निवासी मनोज कुमार, अशोक शर्मा, देव राज आदि ने कहा कि इस मार्ग से गुजर कर हर रोज काफी संख्या में लोग अपने घरों को आते-जाते है। इसके साथ-साथ इस मार्ग से होकर ही लोग खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग के कार्यालय में जाते हैं, लेकिन मार्ग की हालत खस्ता होने के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं, लेकिन इस गड्ढों को भरने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मार्ग की मरम्मत करने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में हम लोग मजबूरन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।

इस संबंध में बात करने पर विभाग के जेई लियाकत अली का कहना है कि आने वाले दिनों में मार्ग की मरम्मत करवाकर आम लोगों की इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

वहीं, नौशहरा कस्बे के वार्ड चार की गली खस्ताहाल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विभाग के आगे गुहार लगाने के बाद भी इस गली की हालत को सुधार करने के लिए विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है।

स्थानीय निवासी ममता ने बताया कि पिछले दस साल से हमारी गली खस्ताहाल है। यहां वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है। जब रात्रि के समय लोग गुजरते हैं तो कई बार वे गिर जाते हैं। यहां कई लोग गली की खस्ताहाल के चलते घायल हो चुके हैं।

नीलम कुमारी ने बताया कि शहर की सभी गलियों में टाइल लगवाई गई है। बस हमारी दो वार्डों को जोडने वाली इस गली को नही बनवाया गया है। हम लोगों को अपने घरों में जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द इस गली का निर्माण करवाया जाए ।

इस संबंध में बात करने पर नगरपालिका के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जल्द ही इसके निर्माण के लिए टेंडर लगाया जा रहा है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय जाने वाला मार्ग जर्जर - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...