Rechercher dans ce blog

Sunday, May 30, 2021

क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे लोग - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कोपागंज। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम सभा नौसेमर सड़क से प्राचीन बारह दुअरिया शिव मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पर आए दिन लोग गिरकर जख्मी हो रहे हैं। एक वर्ष पूर्व बनी इंटरलाकिंग के नीचे की मिटटी बह गयी है। इससे मिटटी के धसकने से कभी भी कोई गंभीर घटना घट सकती है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार लोगों ने इस बाबत ब्लॉक मुख्यालय पर शिकायत किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
विज्ञापन

क्षेत्र के ग्राम सभा नौसेमर स्थित बारह दुअरिया शिव मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए लाखों रुपये की लागत से नौसेमर गांव सड़क से मंदिर तक 100 मीटर इंटरलाकिंग ब्लॉक प्रशासन द्वारा 2019 में बनाई गई थी। यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार को भेंट चढ़ रहा है। इंटरलॉकिग ईंट बिछाने से पहले बेस ठीक ढ़ग से न बनने से सड़क के नीचे की मिटटी जगह-जगही धंस गई है। इस शिव मंदिर पर सावन के महीने में लाखों भक्तों की भीड़ जुटती है। सावन का महीना आने में केवल कुछ ही सप्ताह बचे है। समय रहते इसकी मरम्मत नहीं हुयी तो कभी भी गंभीर घटना हो सकती है। इंदुशेखर राय, हरिश्चंद्र यादव, संतोष राय, उदयभान यादव, सोबरन यादव, सर्वेश नरेंद्र राय आदि लोगों का कहना है की इस मार्ग पर मिटटी कार्य के लिए मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी चंदा दिया था लेकिन पहली बारिश में ही बह गया। इस बाबत कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत पूछे जाने पर एडीओ पंचायत शीत कुमार सिंह ने कहा की मामला सज्ञान में नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Adblock test (Why?)


क्षतिग्रस्त मार्ग पर गिरकर घायल हो रहे लोग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...