Rechercher dans ce blog

Monday, May 31, 2021

झाझा-चकाई मार्ग जर्जर, पैदल चलना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण

जमुई। राष्ट्रीय मुख्य पथ 333ए के सियाटांड़ मोड़ से टेलवा बाजार, कुराबा, चौधरिया, धमनिया होते हुए विराजपुर, चकाई को जोड़ने वाली 11 किलोमीटर लंबी सड़क इस कदर बदहाल है कि वाहन क्या लोगों का पैदल चलना मुश्किल है। यह सड़क झाझा व चकाई प्रखंड के कई गांवों को जोड़ती है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र का टेलवा बाजार इकलौता व्यवसाय केंद्र है। इसी मार्ग में टेलवा प्लस टू उच्च विद्यालय भी है। चुनाव के दौरान मार्ग को दुरुस्त करने की सियासत खूब होती है। चुनाव बाद सभी भूल जाते हैं।

भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य कंचन रजक ने कहा कि इस मार्ग की जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। व्यवसायी शैलेंद्र वर्णवाल कहते हैं कि बड़ी संख्या में ग्रामीण इस मार्ग से टेलवा बाजार आते है। कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, बरही की मंडी से व्यवसायी अपना सामान इस मार्ग से लाते है। मार्ग के बदहाल होने से व्यवसायियों को असुविधा होती है। व्यवसायी रंजीत वर्णवाल ने कहा कि इस मार्ग में झाझा और चकाई प्रखंड के कई गांव सीधे टेलवा बाजार से जुड़ते है। रमेश कुमार कहा कि चुनाव के समय मार्ग जल्द दुरुस्त कराने का वादा किया जाता है, लेकिन बाद में यह सब्जबाग बन जाता है।

------

कोट

मार्ग मरम्मत के लिए डीपीआर भेजा गया है। बिहार सरकार के प्रयास से सभी मार्ग दुरुस्त किए जा रहे हैं। जो बाकी है उसे भी चिन्हित कर दुरुस्त किया जाएगा।

दामोदर रावत, पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक

-------

पिछले वर्ष ही नई अनुरक्षण नीति 2018 अन्तर्गत इस मार्ग के लिए डीपीआर तैयार कर भेजा गया है। स्वीकृति के साथ ही मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

शंकर यादव, कनीय अभियंता

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

Adblock test (Why?)


झाझा-चकाई मार्ग जर्जर, पैदल चलना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...