Rechercher dans ce blog

Thursday, May 27, 2021

शव दफ़नाने को लेकर हंगामा: शव को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रखकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों की समझाइश के बाद ... - Dainik Bhaskar

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भरतपुर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
परिक्रमा मार्ग में शव को रख प्रदर्शन करते हुए। - Dainik Bhaskar

परिक्रमा मार्ग में शव को रख प्रदर्शन करते हुए।

गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड इलाके में गुरुवार को एक महिला का शव दफनाने को लेकर हंगामा हो गया। जब ग्रामीणों को वन विभाग ने शव को दफ़नाने से रोका तो ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा मार्ग में रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद SDM राहुल यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश करते हुए शव को पास की ही जमीन पर दफनाया गया।

दरअसल आज राधाकुंड मार्ग पर नगलासपेरा इलाके में नाथ समाज की एक 50 साल की महिला नेमा देवी की मौत हो गई थी। ग्रामीण और नेमा देवी के परिजन शव को लेकर उसे दफ़नाने के लिए वन विभाग की जमीन पर पहुंचे लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने NGT का हवाला देकर ग्रामीणों को शव दफ़नाने से रोक दिया।

इससे नाराज़ ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा मार्ग में रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था की वह करीब 05 दशकों से शवों को उसी स्थान पर दफ़नाते हुए आये है इसलिए वह अब भी शव को वहीं दफ़नायेंगे। लेकिन जब वन विभाग ने ग्रामीणों की न मानी तो ग्रामीणों ने शव को परिक्रमा में रख प्रदर्शन शुरू कर दिया और शव को वहीं दफ़नाने की मांग करने लगे।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद गोवर्धन थाना पुलिस और SDM मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद शव को वन विभाग की भूमि के पास की जमीन पर दफनाया गया। इसके अलावा ग्रामीणों ने SDM से मांग की कि उन्हें जल्द ही कोई भूमि आवंटित की जाए जिससे वह नगला सपेरा के ग्रामीणों की वहां समाधि बना सकें। वहीं पूरे मामले पर गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव ने बताया कि नाथ संप्रदाय के शवों के संस्कार के लिये पूर्व में ही नीमगांव ग्राम पंचायत में जमीन चिन्हित की जा चुकी है। प्रक्रिया अभी चल रही है। जल्द ही ग्रामीणों को भूमि मिल जाएगी।

खबरें और भी हैं...

Adblock test (Why?)


शव दफ़नाने को लेकर हंगामा: शव को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में रखकर किया प्रदर्शन, अधिकारियों की समझाइश के बाद ... - Dainik Bhaskar
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...