गरमपानी। सुयालबाड़ी के सिरसा मोटर मार्ग कटान में अनियमितता की जांच के लिए गुरुवार को राजस्व निरीक्षण व पीएमजेएसवाई के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीण कुबेर सिंह जीना, नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमर्जी से ग्रामीणों के खेत काट रहा है। इन खेतों का अब तक ग्रामीणों को मुआवजा तक नहीं दिया गया है। जबकि यहां से उठाया जा रहे उत्थर भी डंपिंग जोन में डालकर अन्य इलाकों में बेचे जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में सख्त नाराजगी है। इसके अलावा गांव को आने वाली पेयजल लाइन भी तोड़ दी गई है। जिससे पेयजल की दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करने व कटे हुए खेतों का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी ने बताया कि वह रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी को भेजेंगे। उनके स्तर से ही मामले में कार्रवाई होगी। इस दौरान अवर अभियंता गणेश रौतेला, ग्रामीण नारायण सिंह जीना, खीम सिंह, मदन सिंह, अनूप जीना आदि लोग मौजूद रहे।
सिरसा मोटर मार्ग निरीक्षण को पहुंचे राजस्व कर्मी - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment