Rechercher dans ce blog

Thursday, May 20, 2021

मार्ग से कूड़ा करकट हटाने की मांग, विधायक से की शिकायत - Hindustan हिंदी

छाछरी मोड़ और जलीलपुर मार्ग के दोनों ओर ग्रामीणों द्वारा कुड़ियां डालने से गदंगी के अंबार लग गए। सड़क पर गंदगी पड़ी होने से राहगीर का चलना मुश्‍किल हो गया।

छाछरी मोड़ से जलीलपुर मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम सलेमपुर, फैजीपुर खादर, महमूदा, ढोलनपुर के ग्राम वासियों द्वारा सड़क के दोनों ओर गदंगी डाल रखी है एवं सड़क पर ही अपनी बैलगाड़ी, ट्राली आदि सामान खड़ा करने से रास्ते में जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है। ग्राम फैजीपुर निवासी राजवीर सिंह ने चांदपुर विधायक को एक पत्र लिखा जिसमें रास्ते की गंदगी के बारे में अवगत कराया गया। विधायक के प्रतिनिधि हरी राज सिंह द्वारा तत्काल एसडीएम चांदपुर को जलीलपुर मार्ग की गंदगी साफ कराने के आदेश दिए थे, लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से क्षुवध ग्रामीणों ने एक पत्र जिलाधिकारी रमकांत पांडेय को लिखा है।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में अधिक बीमारियां फैल रही हैं। गंदगी के चलते और बीमारी फैलने के आसार हैं। सड़क के दोनों ओर कूड़ा होने से पानी की निकासी बंद है। दोनों ओर की नालियां भी बंद हो चुकी हैं। इसके कारण सड़क पर पानी भरा रहता है। मार्ग का अतिक्रमण न हटाने की कार्यवाही से ग्रामीण मायूस हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मार्ग की सफाई न हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करेंगे। शीशपाल सिंह, जयपाल, रामपाल, सुरेश, बहादुर सैनी, राजवीर, परवीन, दिनेश, शरद, सुनील, बरम सिंह ,सुरेश, सुंदर, सुभाष, जगपाल आदि सैकड़ों ग्रामीण ने शिकायत की है।

Adblock test (Why?)


मार्ग से कूड़ा करकट हटाने की मांग, विधायक से की शिकायत - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...