Rechercher dans ce blog

Thursday, May 20, 2021

ट्रक की टक्कर से गिरा गेट, मनाली-लेह मार्ग दो घंटे बंद - अमर उजाला

ख़बर सुनें

केलांग (लाहौल-स्पीति)। जिला मुख्यालय केलांग में मनाली-लेह मार्ग पर आरसीसी से निर्मित स्वागत गेट गिर गया। गेट गिरने से मनाली-लेह सामरिक मार्ग करीब दो घंटे तक बंद रहा। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की करीब दो किमी तक लाइन लग गई।
विज्ञापन

आरसीसी गेट को तोड़ कर सड़क से हटाने के बाद ही मार्ग बहाल हो सका। वीरवार सुबह करीब पौने दस बजे लेह की तरफ जा रहे एक वाहन ने स्वागत गेट को टक्कर मार दी। जिस कारण भारी भरकम स्वागत गेट सड़क में गिर गया। स्वागत गेट के ठीक नीचे केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों का आवास भवन तक हिल गया। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। यह स्वागत गेट करीब डेढ़ दशक पहले पंचायत के बजट से बनाया गया था। सूचना मिलते ही उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय और एसडीएम राजेश भंडारी भी मौके पर पहुंचे। डीसी पंकज राय ने कहा कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ट्रक पर एलएनटी मशीन को लादकर लेह की तरफ ले जाते समय यह हादसा हुआ है।

Adblock test (Why?)


ट्रक की टक्कर से गिरा गेट, मनाली-लेह मार्ग दो घंटे बंद - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...