Rechercher dans ce blog

Sunday, May 23, 2021

साननी- सिमलिया मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित - Hindustan हिंदी

भीमताल। संवाददाता।

हैड़ाखान-साननी ‌सिमलिया मोटर मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त होने से यात्री जान ‌जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं। सालनी के समीप सड़क टूट चुकी है। इससे ओखलकांडा ब्लाक के सैकड़ों गांवों के यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है।

ध्येय संस्था अध्यक्ष एवं हाईकोर्ट अधिवक्ता राहुल जोशी ने बताया कि हैड़ाखान-साननी ‌सिमलिया मोटर मार्ग बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे मार्ग में आवागमन नहीं हो पा रहा है, लोग जान जोखिम में डालकर मार्ग से आवागमन कर रहे हैं। बताया लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह एवं अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता को दूरभाष पर मार्ग बंद होने से अवगत कराने के बाद भी मार्ग की हालत नहीं सुधरी है। पिछले दो दिन से लगातार विभाग के अधिकारियों को जेसीबी भेजकर मलबा हटाने की मांग की जा रही है। शनिवार को गैंग पहुंची, लेकिन वह वापस चली गई। ओखलकांडा के ‌लूगड, बडौन, पटरानी, ककोड़, हरीश ताल, ल्वाड डोबा, गौनियारो, कुंडल, डॉलकन्या, पतलोट, अधोड़ा, डुगरी, अमज़ड़, मिडार, झड़गाव, साल, पोखरी, मटेला, कौडार, पश्या, देवली, भनपोखरा, खनस्यूं, करायल, जमराड़ी, पैटना, टकरा, कलाआगर, गड़गड़ी, गलनी, टीमर सहित सैकड़ों गांवों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जल्द मार्ग की सुध लेने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


साननी- सिमलिया मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन प्रभावित - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...